बिहार पुलिस में 21,391 सिपाही पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर परीक्षा प्रक्रिया की पूरी जानकारी साझा की। यह PET परीक्षा 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक चलेगी।

लिखित परीक्षा से PET तक का सफर

इस भर्ती के लिए जून 2023 में विज्ञापन संख्या 01/2023 जारी किया गया था। इसमें कुल 17,87,720 आवेदकों ने आवेदन किया था। इन आवेदकों के लिए अगस्त 2024 में लिखित परीक्षा छह चरणों में आयोजित की गई।
• लिखित परीक्षा: 07 से 28 अगस्त 2024 के बीच आयोजित की गई।
• इसमें 11,95,101 अभ्यर्थी शामिल हुए।
• लिखित परीक्षा के बाद 1,07,079 अभ्यर्थियों को PET के लिए चुना गया।

इन चयनित अभ्यर्थियों में:
• पुरुष: 67,518
• महिला: 39,550
• ट्रांसजेंडर: 11
• गृहरक्षक: 485
• स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित: 433

PET का आयोजन और स्थान

PET परीक्षा पटना के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग में होगी। परीक्षा प्रतिदिन सुबह 7 बजे शुरू होगी। प्रत्येक दिन:
• 1600 पुरुष अभ्यर्थी
• 1400 महिला अभ्यर्थी
को बुलाया जाएगा। पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा पहले आयोजित की जाएगी, इसके बाद महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।

एडमिट कार्ड और जरूरी जानकारी

अभ्यर्थी 21 नवंबर 2024 से पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
• परीक्षा के दिन दस्तावेज सत्यापन भी होगा।
• इसके लिए अलग से समय नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा में शामिल होने के दिशा-निर्देश

1. अभ्यर्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
2. गर्भवती अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
3. किसी भी उत्तेजक, मादक या प्रतिबंधित दवाओं का सेवन प्रतिबंधित है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा का प्रारूप

PET में निम्नलिखित इवेंट शामिल होंगे:
• दौड़: पुरुष और महिला दोनों के लिए अनिवार्य।
• गोला फेंक और ऊंची कूद।
• पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने की माप होगी।
• महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई और वजन की माप होगी।

तकनीकी सहायता: दौड़ का समय मापने के लिए अभ्यर्थियों के पैरों पर चिप और सेंसर लगाए जाएंगे। यह पूरी प्रक्रिया कम्प्यूटरीकृत होगी, जिससे मानवीय हस्तक्षेप की संभावना नहीं रहेगी।

दस्तावेज सत्यापन

अभ्यर्थियों को अपनी श्रेणी और कोटि के अनुसार सभी मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे।
• दस्तावेज की सूची पर्षद की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है।
• सत्यापन के लिए अलग समय नहीं मिलेगा।

पर्षद का कदाचारमुक्त परीक्षा का संकल्प

केंद्रीय चयन पर्षद ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया स्वच्छ और कदाचारमुक्त होगी। चयन केवल अभ्यर्थियों की मेधा और प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

महत्वपूर्ण चेतावनी

पर्षद ने कहा है कि अभ्यर्थियों से व्यक्तिगत संपर्क नहीं किया जाएगा। यदि कोई पर्षद के प्रतिनिधि के रूप में संपर्क करे, तो अभ्यर्थी नजदीकी थाना या साइबर अपराध थाना को सूचना दें।

अभ्यर्थियों को सलाह: सभी निर्देशों का पालन करें और अपनी तैयारी सुनिश्चित करें। PET परीक्षा में सफलता ही अंतिम चयन का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD