यूपी के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिटबुल डॉग ने खुले में टॉयलेट कर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। पिटबुल ने व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट को काट लिया, जिसके बाद व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ व्यक्ति को तुरंत लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह घटना 16 जुलाई को नगर कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन के पास हुई। वकील जो तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे, उन्होंने दरियाबाद ब्लॉक प्रमुख आकाश पाण्डेय के आवास पर उनके पिता से मुलाकात की। लौटते समय वकील को टॉयलेट की आवश्यकता महसूस हुई और उन्होंने बाहर दीवार के पास टॉयलेट करना शुरू कर दिया।
इस दौरान, ब्लॉक प्रमुख का नौकर पिटबुल डॉग को टहलाते हुए वहां से गुजर रहा था। पिटबुल ने जैसे ही वकील पर नजर डाली, उसने उनपर हमला कर दिया और वकील के प्राइवेट पार्ट को काट लिया। डॉग के हमले से वकील गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, वकील को दीवार के पास टॉयलेट करने से मना किया गया था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। साथ ही, उन्होंने पिटबुल डॉग को इशारा भी किया था, जिसके बाद डॉग ने हमला कर दिया।
बाराबंकी में डॉग अटैक की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले पुलिस लाइन में भी आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। पुलिसकर्मी गौरव तिवारी ने बताया कि जनवरी में उनके 2 साल के बेटे को आवारा कुत्तों ने झाड़ियों में घसीट कर बुरी तरह नोच डाला था।
एएनटीएफ थाने के उप निरीक्षक करुणेश पांडेय ने भी बताया कि पुलिस लाइन में 10 से 12 कुत्तों के झुंड अक्सर लोगों पर हमला कर देते हैं। नगर पालिका प्रशासन से कुत्तों को पकड़ने के लिए कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि कुत्तों के हमलों में वृद्धि को देखते हुए नगर क्षेत्र में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसी सेंटर) बनाने की योजना बनाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा। इसके साथ ही, कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।