PATNA : 12 नवंबर 2024 को पटना के प्रसिद्ध होटल, Lemon Tree Premier, में आयोजित एक भव्य समारोह में पी.के कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक, सीईओ और डायरेक्टर डॉ. पप्पू कुमार को बिहार एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान को दर्शाता है। इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के लिए पी.के कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से अमजद साथे सर का विशेष धन्यवाद अदा किया गया।
मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित पी.के कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर (रेवा रोड, एच.पी. पेट्रोल पंप के पास) शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान है, जो बिहार के वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, शिवहर, और समस्तीपुर समेत अन्य क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करता है।
संस्थान ने सभी विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य और सफलता के मार्ग को सुनिश्चित करने के लिए छात्रवृत्ति सहायता और प्लेसमेंट असिस्टेंट का एक विशेष ऑफर पेश किया है।
पी.के कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में विभिन्न कंप्यूटर कोर्स कराए जाते हैं, जिनमें DCA, TALLY, GST, ADCA, टाइपिंग, इंटरनेट, PHOTOSHOP, COREL DRAW, JAVA, C++, वेब डिज़ाइन, ऑनलाइन सेट प्रैक्टिस, HTML और PGDCA शामिल हैं। इसके अलावा, यूनिवर्सिटी से संबंधित कोर्स भी यहां उपलब्ध हैं।
डॉ. पप्पू कुमार और उनकी टीम का यह समर्पण कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को उत्कृष्टता की ओर बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक है।