मुजफ्फरपुर: निजी क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रामदयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के मैदान में प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला 2024 का आयोजन किया गया है। यह मेला 18 और 19 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें बिहार और अन्य राज्यों की विभिन्न कंपनियों की भागीदारी रहेगी।

मेले में भाग लेने की प्रक्रिया

नियोजन मेला में भाग लेने के इच्छुक आवेदकों को दो बायोडाटा, फोटोग्राफ, शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता, अनुभव आदि से संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके अलावा, आवेदकों को बिहार के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। जो आवेदक अभी तक राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) पोर्टल पर निबंधित नहीं हैं, वे अपना निबंधन www.ncs.gov.in पर करवा सकते हैं।

कंपनियों की भागीदारी और चयन प्रक्रिया

नियोजन मेला में केवल निजी क्षेत्र की रिक्तियां उपलब्ध रहेंगी। भर्ती और नियुक्ति से संबंधित शर्तों तथा चयन के मापदंड की जिम्मेदारी संबंधित कंपनियों की होगी। इस मेले में भाग लेना पूरी तरह से नि:शुल्क है, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।

युवाओं के लिए बड़ा अवसर

यह मेला उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, जो निजी क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं। आयोजन के माध्यम से कंपनियों और आवेदकों को एक मंच पर लाया जाएगा, जिससे योग्य उम्मीदवारों को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा।

नियोजन मेला में रोजगार की संभावनाओं के साथ-साथ मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा, ताकि युवा अपनी करियर की दिशा को सही मार्ग पर ले जा सकें।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD