शहर के प्रदूषण से लोग काफी हद तक तंग आ चुके हैं. ऐसे में आज कल पेड़ों के कट जाने से लोगों को काफी तकलीफ पहुंच रही है. बता दें कि इसको सुधारने के लिए अब पर्यावरण एवं वन व जलवायु परिवर्तन विभाग ने एक अच्छी पहल शुरू की है. ग्रामीण इलाकों में कम प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण एवं वन व जलवायु परिवर्तन विभाग ने सड़क को हरा भरा बनाने का एक नया तरीका खोज निकाला है.
सड़क के दोनों किनारे पांच हजार छायादार पौधे लगाये जायेंगे. पांच किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क के किनारे पर्यावरण एवं वन व जलवायु परिवर्तन विभाग पौधरोपण करेगा. पांच किलोमीटर से कम लंबी सड़कों के किनारे मनरेगा से पौधरोपण होगा.
एक से दूसरे पौधे की दूरी होगी तीन मीटर
एक किलोमीटर में एक पंक्ति में 666 पौधे लगेंगे. एक से दूसरे पौधे की दूरी तीन मीटर होगी. राज्य के मनरेगा आयुक्त सीपी खंडूजा ने सभी जिलाधिकारी व उपविकास आयुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि 15 अगस्त तक हर हाल में पौधरोपण कर लिया जाये.
इसके साथ ही अगर किसी सड़क के किनारे अधिक जमीन उपलब्ध होगी, तो वहां एक से अधिक पंक्ति में पौधरोपण किया जायेगा.