फैशन और ट्रेंड के नाम पर आपने लग्ज़री ब्रैंड्स की लूट को देखा होगा. कभी फटा स्वेटर लाखों में बिक रहा है तो कभी कबाड़ से निकला जूता. अब फैशन एसेसरीज़ को छोड़ भी दें तो अमेजन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट भी लोगों को हंसते-मुस्कुराते लूट रही है. हाल ही में इस साइट पर बेची गई लाल रंग की प्लास्टिक की बाल्टी चर्चा में है. इसकी वजह हम आपको आगे बताएंगे.
दरअसल ये बाल्टी कोई आम बाल्टी नहीं है. भले ही दिखने में ये बाज़ार में मिलने वाली 250-300 रुपये की बाल्टी जैसी ही हो, लेकिन अमेजन ने इसकी कीमत हज़ारों में लगाई है. देसी लोगों को तो यही बात नहीं पच रही है कि आखिर लाल रंग की सामान्य सी बाल्टी को अमेजन26 हज़ार रुपये में क्यों बेच रहा है ? हैरानी की बात तो ये है कि बाल्टी इसी कीमत पर बिक भी गई.
Just found this on Amazon and I don't know what to do pic.twitter.com/hvxTqGYzC4
— Vivek Raju (@vivekraju93) May 23, 2022
28 फीसदी डिस्काउंट के बाद 26000 रुपये !
जी हां, आपको भरोसा हो या न हो लेकिन अमेजन की इस चमत्कारी बाल्टी की कीमत असल में 35,900 रुपये रखी गई थी. इस पर 28 फीसदी का डिस्काउंट लगाने के बाद इसकी कीमत 25,999 रुपये तक पहुंची है. पहले तो लोगों को लगा कि बाल्टी की कीमत गलत लिख दी गई है लेकिन उन्हें तब झटका लगा, जब 26000 रुपये में ये बाल्टी बिक भी गई. विवेक राजू नाम के ट्विटर यूज़र ने इसकी पिक्चर और कीमत को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.
लोगों ने लिए जमकर मज़े
जैसे ही Amazon का बाल्टी कांड सोशल मीडिया तक पहुंचा, ट्विटर पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. किसी ने लिखा कि ये बाल्टी सबकी बकेट लिस्ट में होगी.
एक अन्य यूज़र का कहना था बाल्टी खरीदने के लिए भी अब किडनी बेचनी पड़ेगी.
Saala , ab bucket ke liye bhi kidney bechna padega. Deva re deva. @amazon @amazonIN pic.twitter.com/f9JzYiPZXT
— PK ツ (@pk_corev) May 24, 2022
वैसे हम आपको बता दें कि अमेजन इससे पहले भी कुछ ऐसे कांड कर चुका है, जो सुर्खियों में रहे. मसलन बच्चों को मारने के लिए ऑनलाइन बांस की बेंत भी कंपनी 400-500 रुपये में बेची थी, जबकि अमेरिकन अमेजन पर नीम की दातुन को ऑर्गैनिक टूथब्रश कहकर लोगों को 1800 रुपये का चूना कंपनी ने लगाया था.
फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. भले ही इसकी वजह ग्लिच हो, लेकिन सोशल मीडिया पर पिछले कई घंटे से यह पोस्ट्स वायरल हो रही हैं. इन महंगे प्लास्टिक मग और बाल्टी को लेकर लोग ऐमेजॉन को ट्रोल कर रहे हैं.
गलती किसकी? अमेजन या सेलर
हालांकि, यह पूरी तरह के कंपनी की गलती नहीं कही जा सकती है. क्योंकि इन प्लेटफॉर्म्स पर सेलर अपने प्रोडक्ट्स की कीमत तय करता है और उन्हें इन पर लिस्ट करता है. अजीब बात यह है कि वेबसाइट पर इस मग की ओरिजनल कीमत 22,080 रुपये बताई गई है और यूजर्स इसे 55 परसेंट के डिस्काउंट के बाद 9,914 रुपये में खरीद सकेंगे.