बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के सुर लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से बदले हुए हैं. उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है.
लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) से बगावत के बाद कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा चुनावी नतीजे आने के बाद कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं. हाल में जहां उन्होंने ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात पर ‘तेरा जादू चल गया’ कहकर तारीफ की थी. वहीं अब कहा है कि मुझे यकीन है कि समय की जरूरत के हिसाब से काम करते हुए आप देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बनते जा रहे हैं.
We hold you in high esteem & I am sure that you being the most loved PM of the country will do what’s right, and is the need of the hour.
Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 29, 2019
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि आप, एक राष्ट्रीय और वैश्विक नेता होने के नाते इस महान राष्ट्र और अर्थव्यवस्था को सही दिशा देने में सफल होंगे. एक अन्य ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के देश के अर्थव्यवस्था को लेकर किए ट्वीट को भी संज्ञान में लेने की मांग की.
This is where your role is critical to the well being of a slumping economy. Our friend, the dynamic leader of young India, INC's Rahul Gandhi’s tweet has substance & must be taken seriously. This is serious business with a serious intent which must be understood & appreciated.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 29, 2019
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में युवा भारत के गतिशील नेता राहुल गांधी के ट्वीट को गंभीरता से लेना चाहिए. उसे समझना चाहिए. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने आरबीआई फंड के मसले पर कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान निराशाजनक लगता है.
Input : Ajj Tak