वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं. पीएम मोदी लगभग 3 लाख से ज्यादा वोट से जीते है. इस जीत के बाद पहली बार पीएम मोदी 28 मई को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जाएंगे.
वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुनाव जीते गए हैं. पीएम मोदी यहां 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीते हैं. इस भारी-भरकम जीत के बाद पीएम मोदी 28 मई को वाराणसी पहुंचकर प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे.

बता दें कि गुरुवार को आए चुनाव नतीजों में पीएम नरेंद्र मोदी को 5,83,014 वोट मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव 1,73,303 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहीं. कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय को 1,25,349 वोट मिले हैं.
विज्ञापन

मोदी नाम की सुनामी

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है. एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. मोदी नाम की सुनामी इतनी तेज है कि देश के कई हिस्सों में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप कर दिया है. बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. साथ ही काशी विश्‍वनाथ कॉरीडोर की आधारशिला रखी.

पूरा हो रहा है सपना

इसके बाद पीए मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं प्रधानमंत्री नहीं था, तब भी यहां आता था और मुझे लगता था की यहां कुछ करना चाहिए. लेकिन भोले बाबा ने तय किया होगा कि बेटे बातें बहुत करते हो यहां आओ और कुछ करके दिखाओ और आज भोले बाबा के आशीर्वाद से वो सपना पूरा हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि सदियों से ये स्थान दुश्मनों के निशाने पर रहा, कितनी बार ध्वस्त हुआ, अपने अस्तित्व के बिना जिया. लेकिन यहां की आस्था ने इसे पुनर्जीवित किया और ये क्रम सदियों से चल रहा है.

Input:News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD