राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) भले ही संकल्प रैली को सफल बताए, विपक्षी महागठबंधन ऐसा नहीं मानता। रैली में भीड़ को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, कांग्रेस के ही प्रेमचंद मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने तंज कसे हैं। लालू के अनुसार रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए जितनी भीड़ उमड़ी, उतनी तो जब वे पान खाने के लिए गाड़ी रोकते थे, तब इकट्ठा हो जाती थी।
लालू यादव ने पीएम मोदी की रैली पर कसा ये तंज
पटना में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प रैली में भीड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक ने खुशी जाहिर की है। लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रैली में उमड़ी भीड़ को लेकर तंज कसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान ही लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया।
लालू ने अपने ट्वीट में कहा, ‘नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवानजी ने महीनों जोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है, जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं तो इकट्ठा हो जाती है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और जूम करवाओ।’
नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों ज़ोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है।
जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 3, 2019
पीएम ने सिर्फ पुराने जुमले दुहराये: उपेंद्र कुशवाहा
रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रैली के समापन के बाद ट्वीट कर प्रहार किया। उन्होंने ट्वीट में कहा कि कथित संकल्प रैली NDA की नहीं, बल्कि सरकारी रैली थी। केन्द्र और राज्य का पूरा सरकारी तंत्र लग कर गांधी मैदान का आधा हिस्सा भी नहीं भर पाया। प्रधानमंत्री जी ने बिहार के लिए कोई संकल्प नहीं दिखाया। सिर्फ पुराने जुमले दुहराये।
कथित संकल्प रैली NDA की नहीं बल्कि सरकारी रैली थी। केन्द्र और राज्य का पूरा सरकारी तंत्र लग कर गांधी मैदान का आधा भी नहीं भर पाया। प्रधानमंत्री जी ने बिहार के लिए कोई संकल्प नहीं दिखाया । सिर्फ पुराने जुमले दुहराये ।#BiharRejectsNitishModi
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) March 3, 2019
धनबल का किया गया दुरुपयोग: जीतनराम मांझी
हम के मुखिया व बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी पीएम की रैली को लेकर जमकर तंज कसा। मांझी ने कहा कि यह सरकारी रैली थी, इसके बाद भी भीड़ नहीं जुटी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण में भी कोई उत्साह नहीं था। रैली में सरकार के स्तर पर जनबल व धनबल का दुरुपयोग किया गया, इसके बाद भी रैली फ्लॉप रही।
कमजोर रही रैली, लफ्फाजी कर चले गए पीएम: कादरी
बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि इससे कमजोर रैली अब तक किसी दल की नहीं हुई। इतनी भीड़ तो प्रदेश स्तर के नेता की सभा में जुटती है। कादरी ने कहा कि प्रधानमंत्री 2014 की चुनावी रैली की तरह ही केवल झूठ, जुमलेबाजी और लफ्फाजी कर गए। पटना विश्वविद्यालय, विशेष पैकेज, विशेष राज्य कुछ भी नहीं दिया। बिहार के शहीदों तक को मौखिक सम्मान नहीं दिया।
रैली के नाम पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग: प्रेमचंद
उधर कांग्रेस के प्रवक्ता व एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि रैली के नाम सरकारी तंत्र व सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया गया। इसके बाद भी लोगों की भीड़ नहीं जुट सकी। रैली पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
पीएम का भाषण निम्न स्तर का: शिवानंद
इसी तरह, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवनांद तिवारी ने कहा कि गांधी मैदान में एनडीए की बुरी तरह फ्लॉप कर गई। इससे बड़ी रैली तो राजद ने अपने दम पर करके दिखा दी है। वहीं पीएम मोदी का भाषण भी निम्न स्तर का था।
शरद यादव का एनडीए पर प्रहार
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने भी एनडीए की रैली को असफल बताते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबधंन पर निशाना साधा है। पूर्णिया में रविवार को मीडिया से बात करते हुए शरद यादव ने कहा कि एनडीए विभिन्न दलों का अनैतिक गठबंधन है।
Input : Dainik Jagran