लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो गया है. 19 मई को अंतिम चरण का मतदान होना बाकी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं. शनिवार को पीएम मोदी केदारनाथ और 19 मई को बद्रीनाथ जाएंगे. पीएम मोदी केदारनाथ पहुंच गए हैं, जहां वह दिनभर पूजा और गुफा में ध्यान करेंगे और साथ ही बाबा केंदारनाथ से राष्ट्र विजयी होने का आर्शीवाद भी लेंगे.
आपको बता दें कि वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के सोमनाथ मंदिर जाएंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री को इन दोनों धामों की यात्रा के लिए चुनाव आयोग की ओर से इजाजत भी मिल गई है.
प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक करेंगे. पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और एसपीजी तैयारियों में जुट गई है
पीएम मोदी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. गुरुड़चट्टी में साधना के बाद यह पहला मौका है जब मोदी केदारनाथ में ध्यान करेंगे. ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11,700 फीट है. जबकि मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12,250 फीट है. हालांकि 18 मई को केदारनाथ और बद्रीनाथ में बारिश होने का अनुमान है. लेकिन इससे पीएम के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Reviewing aspects of the ongoing Kedarnath Development Project. pic.twitter.com/bVOFnCozug
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2019
2017 में कपाट खुलने के मौके पर पीएम मोदी ने प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था. उसके बाद से अब वे चौथी बार केदारनाथ आ रहे हैं. 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण पर लगातार उनकी नजर रही है. केदारनाथ के पुनरुत्थान का जिम्मा संभालने के बाद मोदी ने ही केदारनाथ गुफा के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए थे. पिछले साल बनकर तैयार गुफा का संचालन इस साल से शुरू हो गया. इस साल महाराष्ट्र के जय शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में रुकने वाले दूसरे भक्त होंगे.
Majestic mountains! Clicked these pictures while on the way to Kedarnath. pic.twitter.com/Jpcq6n52sr
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2019
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल के बाद उनकी सरकार दोबारा चुनकर आएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ. पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे कर के दोबारा जीतकर आए ये शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है. ये अपने आप में बड़ी बात है.
19 मई को पीएम का कार्यक्रम
– सुबह 7 बजे केदारधाम मंदिर प्रस्थान
– सुबह 8 बजे पूजा दर्शन
– सुबह 8 से 8.30 मंदिर से सेफ हाउस
– 8.30 केदारनाथ हेलीपैड प्रस्थान
– 9.45 बद्रीनाथ हेलीपैड पर आगमन
– 9.55 बद्रीनाथ मंदिर आगमन
– 10 बजे पूजा दर्शन
– 10.50 बद्रीनाथ हेलीपेड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून
– 11.30 दिल्ली रवाना
Input : Live Cities