प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी मंगलवार सुबह 10.50 बजे मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पताही हवाई अड्डा पर पीएम मोदी के अाने के एक घंटा पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील माेदी व लाेजपा सुप्रीमाे रामविलास पासवान समेत अन्य गणमान्य पहुंच जाएंगे। पीएम सुबह 9.50 में एयरफोर्स के विशेष विमान से पटना एयरपाेर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर आएंगे। सभा में अाम लाेगाें के पहुंचने के लिए 6 मुख्य गेट बनाए गए हैं। विधि व्यवस्था के लिए 150 दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की सभा काे लेकर पताही हवाई अड्डा पर 30 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। सभी प्रवेश पाॅइंट पर डाेर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। लाेग इन्हीं दरवाजाें से हाेकर सभा स्थल पर प्रवेश करेंगे। बैरेकेडिंग फांदने पर हिरासत में लिया जाएगा। झाेला-बैग अादि सामान भीतर ले जाने की मनाही रहेगी। दर्शक एरिया में काेई बैनर-झंडा अादि नहीं ले जाने दिया जाएगा। नारेबाजी करने वाले पर ध्यान रखने के लिए कहा गया है, ताकि भीड़ अनियंत्रित न हो। महिलाअाें की गैलरी में पुरुष काे नहीं जाना है, एेसा करने पर पुलिस पकड़ सकती है।

सभा स्थल, मंच, पार्किंग, छह ड्राॅप गेट व चाैराहाें समेत 33 जगहाें पर 1480 पुलिस जवानाें की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सभी अधिकारियाें को अपनी-अपनी ड्यूटी का रिहर्सल माॅक ड्रिल करके कराया। सुरक्षा बलों और जवानों को मंगलवार सुबह 7:00 बजे से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ड्यूटी पर अा जाना है। सभा में अाने वाले अलग-अलग रूट के लिए वाहन पार्किंग स्थल बना दिया गया है। पार्किंग में वाहन काे छाेड़कर पैदल ही पताही एयरपाेर्ट पहुंचना है। लाेगाें के पहुंचने से पहले सुबह 6 बजे तक पूरे सभास्थल का डीप सर्च मेटल डिटेक्टर अाैर बम डिटेक्टर एंड डिस्पाेजल स्क्वैड से जांच कराई जाएगी। इसके लिए बीएमपी, एसएसबी अाैर स्पेशल ब्रांच की टीम बनाई गई है। सभास्थल तक पहुंचने वाले मार्ग के सभी पुल-पुलियाें की जांच की जाएगी। ताकि, काेई अाशंका न रहे। पताही एयरपाेर्ट पर तीन अलग-अलग हेलीपैड बनाए गए हैं। एक पर पीएम व एक पर सीएम व अन्य वीअाईपी के हेलीकाॅप्टर लैंड करेंगे। इसकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 60 लाठी पार्टियाें व सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। पताही एयरपाेर्ट पर पहुंचने वाले मार्ग पर काेई भी वाहन, ठेला, खाेमचा व रिक्शा वाले काे नहीं रहने दिया जाएगा। सभा स्थल पर रेडियल गैंग वे में घुसकर मंच के करीब हाेने की काेशिश करने वाले काे मंहगा पड़ेगा। इसे सुरक्षा में सेंध की श्रेणी में रखा गया है। एेसा करने वाले काे हिरासत में लिया जाएगा।

सभा स्थल अाैर मंच समेत 33 जगहाें पर सुरक्षा के लिए 1480 पुलिस जवानों की रहेगी तैनाती

सभा स्थल पर तैनात जवानों और कर्मियों कोे माॅक ड्रिल कर समझाई गई उनकी ड्यूटी

डाेर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से हाेगी जांच, बैग-झाेला जैसे सामान ले जाने की नहीं रहेगी इजाजत

हवाई अड्‌डा परिसर में अग्निशमन की 30 गाड़ियों और 70 कर्मियों की हुई है तैनाती।

एक दिन पहले से छावनी में तब्दील हुआ एयरपाेर्ट

हवाई अड्डा में 30 अप्रैल को होने वाली पीएम की रैली को लेकर रात तक सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं। पूरा परिसर छावनी में तब्दील है। बाहरी किसी भी लोगों का अनाधिकार प्रवेश वर्जित है।

चार अस्पतालाें में रहेगी चिकित्सा की पूरी व्यवस्था

प्रशासन ने एसकेएमसीएच, सदर अस्पताल, मां जानकी अस्पताल अाैर मड़वन पीएचसी में चिकित्सा की विशेष व्यवस्था की है। इन अस्पतालाें में चिकित्साकर्मी एवं चिकित्सक अावश्यक दवा, उपकरण अादि तैयार रखेंगे। इसके अलावा सभा स्थल पर अाधुनिक सुविधाअाें वाली दाे एम्बुलेंस वैन रखी जाएगी।

सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील माेदी, लाेजपा सुप्रीमो रामविलास समेत मंच पर रहेंगे 47 गणमान्य

मंच के सामने पंडाल में 20-20 हजार लाेगाें के बैठने की क्षमता वाली बनाई गई हैं गैलरी

देर रात निर्माण कार्य पूरा हाेने के बाद मंच समेत पूरा एरिया हो गया एसपीजी के हवाले
मुजफ्फरपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी चुनावी सभा काे संबाेधित करने के लिए मंगलवार की सुबह 10.50 बजे मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे। उनके अाने के एक घंटा पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील माेदी व लाेजपा सुप्रीमाे रामविलास पासवान समेत अन्य गणमान्य हवाई अड्डा पहुंचे जाएंगे। सभा में अाम लाेगाें के पहुंचने के लिए 6 मुख्य गेट बनाए गए हैं। विधि व्यवस्था के लिए 150 दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। सभा स्थल पर रात तक सभी तैयारियां पूरी की जाती रहीं। मंच के सामने डी एरिया व पंडाल में 20-20 हजार लाेगाें के बैठने की क्षमता वाली 3 गैलरियां बनाई गई हैं। सभा स्थल तक अानेवाले वीआईपी वाहनों के लिए दाे स्थानों पर तथा अन्य वाहनों के लिए पताही कोल्ड स्टाेरेज, पताही मिक्सिंग प्लांट व पताही चाैक के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन के साथ ही चिकित्सा की सुविधा भी रहेगी। कार्यक्रम के खत्म हाेने के बाद प्रधानमंत्री 11.55 बजे पटना लाैट जाएंगे। डीएम अालाेक रंजन घाेष के नेतृत्व में एसएसपी मनाेज कुमार समेत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सुरक्षा तैयारियाें का जायजा लेते रहे। सभी कार्य पूरे कर रात 9 बजे मंच समेत पूरे एरिया काे एसपीजी के हवाले कर दिया गया।

तीन समूहों में एंबुलेंस के साथ डाॅक्टरों की टीम भी रहेगी माैजूद

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम काे लेकर मंगलवार काे पताही हवाई अड्डा पर एंबुलेंस पर 3 ग्रुप में डाॅक्टर की टीम माैजूद रहेगी। टीम में डाॅ. नवीन कुमार, डाॅ. एसके चाैधरी, डाॅ. अारबी सिंह, डाॅ. सीके दास, डाॅ. अब्दुल कादिर, डाॅ. विनाेद कुमार, डाॅ. एके पांडेय व कई कर्मी माैजूद रहेंगे।

सभा स्थल पर जांच करती डॉग स्क्वैड की टीम।

पार्टी नेताओं ने निकाला रोड शो

भीषण गर्मी काे देखते हुए बनाई गई हैं 3 गैलरी

मुजफ्फरपुर | सभा में अानेवाले लाेगाें काे भीषण गर्मी में ज्यादा परेशानी न हाे इसके लिए गैलरी का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी विनय सिंह ने कहा कि हर पहुंचने वाले की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि लाेगाें काे आमंत्रित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने 1.5 लाख घराें तक आमंत्रण कार्ड बांटे हैं। पीएम व सीएम के साथ मंच पर उप मुख्यमंत्री, लाेजपा सुप्रीमो, मंत्री व लोकसभा क्षेत्राें के राजग प्रत्याशियाें समेत 47 लाेग रहेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा ने कहा कि अाम लाेगाें के साथ ही खासकर शहर के दुकानदारों काे कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए मंत्री सुरेश शर्मा का राेड शाे किया गया। उन्होंने दुकानदारों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेने तथा कार्यक्रम के बाद अपनी दुकानें खाेलने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रदेश के नेता ब्रजेश रमण, विधायक केदार गुप्ता, जिलाध्यक्ष राम सूरत राय अादि थे।

रामदयालु-कपरपुरा में भी टीम

जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

पीएम की सभा काे लेकर जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर जीअारपी व अारपीएफ के जवानाें काे तैनात किया गया है। इसमें 3 डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर व 70 एसअाई शामिल हैं। रामदयालुनगर व कपरपुरा स्टेशनाें पर विशेष टीम रहेगी। रामदयालुनगर में इंस्पेक्टर रैंक के अाैर कपरपुरा में डीएसपी व इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी काे तैनात किया गया है।

पताही हवाई अड्डा से उड़ान चालू कराने की पीएम से मांग : युवा संघर्ष शक्ति ने पताही हवाई अड्डा से उडान चालू कराने की मांग की है। साेमवार काे संयाेजक अनय राज के नेतृत्व में इस अाशय का पीएम के नाम का एक ज्ञापन डीएम काे साैंपा गया। ज्ञापन में कहा है मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार की अघाेषित राजधानी है। यदि यहां से उड़ान शुरू हाेती है ताे लाेगाें काे काफी सहूलियत हाेगी।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.