प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा को एक बड़ी सौगात देते हुए मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। 2,870 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एयरपोर्ट का नाम पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया हैं।उद्घाटन के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थें।
मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस एयरपोर्ट से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य में 2 हवाई अड्डे होने के कार्गो हब के रूप में गोवा की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
पीएम ने कहा कि 2014 के बाद हमने सभी प्रक्रियाएं तेजी से शुरू की और 6 साल पहले मैंने यहां आकर इसकी आधारशिला रखी। कई अड़चनों के बाद आज ये शानदार हवाई अड्डा बनकर तैयार है।बता दें कि उत्तरी गोवा के मोपा में नवंबर 2016 में पीएम मोदी ने 2,870 करोड़ रुपए की लागत वाले नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। जिसका परिचालन आगामी 5 जनवरी, 2023 से शुरू होगा। इस ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सालाना 44 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता है। यह एयरपोर्ट कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स को सीधे जोड़ता है।
पीएम मोदी ने उद्घाटन के दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 2014 तक देश में छोटे बड़े मात्र 70 एयरपोर्ट थें जबकि हमारी सरकार आने के बाद सिर्फ 8 सालों में 72 एयरपोर्ट बने हैं।आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बन गया हैं।
गौरतलब हैं कि गोवा के पहले एयरपोर्ट डाबोलिम एयरपोर्ट से अभी 15 डोमेस्टिक और 6 इंटरनेशनल लोकेशन्स के लिए कनेक्टिविटी है। जबकि मोपा एयरपोर्ट के जरिए 35 डोमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल लोकेशन्स तक पहुंचा जा सकेगा।