लोकसभा चुनाव 2019 में लगातार दूसरी बार ‘प्रचंड मोदी लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी। प्रचंड जीत के बाद शुक्रवार (24 मई) की सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के बुजुर्ग नेता मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।
इस प्रचंड जीत की बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए दोनों नेता दिल्ली स्थित दोनों नेताओं आवास पर पहुंचे हैं। लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने मुलाकात का एक फोटो कैप्शन के साथ ट्वविटर पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय आडवाणी जी से आज मिला, बीजेपी को आज जो सफलता मिली है वह उन जैसे नेताओं की देन है, जिन्होंने दशकों की मेहनत के बाद पार्टी को बनाया है और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया है।’ वहीं मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि BJP में बुजुर्गाें का सम्मान होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से दोबारा रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की। उन्हें यहां कुल 6,74,664 वोट मिले। उनका वोट प्रतिशत 63।62 रहा। यहां कांग्रेस के अजय राय को महज 1,52,548 मत मिले और उनका वोट प्रतिशत 14।38 प्रतिशत था।
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी पारंपरिक सीट अमेठी में हार का मुंह देखना पड़ा। यहां राहुल को 4,13,394 वोट मिले, जबकि भाजपा की स्मृति ईरानी को 4,68,514 वोट मिले। हालांकि राहुल केरल की वायनाड सीट जीतने में कामयाब रहे।
Input : Live India