बिहार में रेलवे की 2381 करोड़ 9 लाख की योजनाओं का सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
इसमें प्रदेश के 33 स्टेशनों के पुनर्विकास और 72 रोड ओवर ब्रिज, एलएचएस व रोड अंडर ब्रिज का उद्घाटन व शिलान्यास होगा। ये बातें रविवार को पटना जंक्शन पर पत्रकार सम्मेलन में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने कही।
इस दौरान उन्होंने उद्घाटन और शिलान्यास होने वाली योजनाओं के बुकलेट को भी लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि बिहार में 76 हजार करोड़ रुपये से रेलवे को विकसित करने के उद्देश्य विभिन्न योजना का कार्य किया जा रहा है।