प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा को याद करते हुए उनके योगदान पर एक ब्लॉग लिखा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “रतन टाटा जी को अंतिम विदाई दिए हुए एक महीना हो चुका है। भारतीय उद्योग जगत में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, और यह सभी भारतीयों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा।”
अपने ब्लॉग में प्रधानमंत्री मोदी ने टाटा समूह के नेतृत्व में रतन टाटा की दृढ़ता और ईमानदारी को सराहा। उन्होंने लिखा, “रतन टाटा जी के नेतृत्व में टाटा समूह ने वैश्विक स्तर पर सम्मान, ईमानदारी और विश्वसनीयता का प्रतीक बनते हुए नई ऊंचाइयों को छुआ। उनकी विनम्रता और सहजता ने उन्हें अलग पहचान दी। दूसरों के सपनों को पूरा करने में सहयोग करना उनके सबसे अद्भुत गुणों में से एक था।”
प्रधानमंत्री ने बताया कि रतन टाटा ने हमेशा उच्च गुणवत्ता के उत्पादों और सेवाओं को प्राथमिकता दी। उन्होंने लिखा, “रतन टाटा जी ने भारतीय उद्यमों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मार्ग दिखाया। उनके जीवन से यह सबक मिलता है कि नेतृत्व केवल उपलब्धियों से नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की देखभाल से भी परखा जाता है।”
Its been a month since we bid farewell to Shri Ratan Tata Ji. His contribution to Indian industry will forever continue to inspire. Here’s an OpEd I wrote which pays tribute to his extraordinary life and work. https://t.co/lt7RwVZEqe
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2024
प्रधानमंत्री ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों का भी उल्लेख किया और कहा कि उन्हें रतन टाटा के साथ गुजरात में मिलकर काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। रतन टाटा की कंपनियों द्वारा गुजरात में किए गए निवेश और उनकी कई परियोजनाओं में भावुकता उनके राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन और कैंसर के खिलाफ लड़ाई में टाटा के सक्रिय समर्थन को भी याद किया।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि टाटा ने वडोदरा में सी-295 विमान निर्माण परियोजना की नींव रखी थी, जिसे उन्होंने स्पेन के राष्ट्रपति के साथ मिलकर लॉन्च किया। रतन टाटा के योगदान ने भारतीय उद्योग को मजबूत बनाया और उनके समाजसेवा कार्यों ने उन्हें हमेशा एक प्रेरणा के रूप में स्थापित किया।