मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मोतीपुर स्थित चीनी मिल मैदान में चुनावी जनसभा करेंगे। उनके साथ एनडीए के कई नेता रहेंगे। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मोतीपुर चीनी मिल मैदान में 11 बजे पीएम आएंगे। मोतीपुर मुजफ्फरपुर, वैशाली के साथ ही मोतिहारी का सीमावर्ती इलाका है। पीएम यहां से तीनों सीटें साधेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोतीपुर में 13 मई की चुनावी सभा को लेकर सोमवार को एसएसपी राकेश कुमार सुरक्षा जायजा लेने के लिए सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मोतीपुर पहुंचे। उन्होंने डीएसपी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई जरूरी निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि तीन हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। मोतीपुर में स्थल निरीक्षण के बाद हुई मीटिंग में ट्रैफिक रूट, पुलिस बल की जगह-जगह तैनाती, बैरिकेडिंग पर भी चर्चा की गई। साथ ही सभी थाना ओपी प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हो, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। एसएसपी ने विधायक अरुण कुमार सिंह, रविरंजन चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रशांत शाही, यशवंत कुमार, विकास राय से भी जानकारी ली। इस मौके पर सीओ रुचि कुमारी, इंस्पेक्टर पूजा कुमारी, थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD