भारत-पाक में त’नाव के बीच लगातार भड़’काऊ बयान देने वाले पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद को करं’ट लगा है। रशीद को जिस समय क’रंट लगा, तब वे माइक पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
रेल मंत्री अपने भाषण में पीएम मोदी की आलोचना कर रहे थे। इसी दौरान उनके हाथ में पकड़े माइक में करंट लग गया। उन्होंने कहा कि लगता है कि करंट आ गया है।
Sheikh Rasheed k mic mein Modi ne current bhej diya: pic.twitter.com/LsTobPov1q
— Naila Inayat (@nailainayat) August 30, 2019
करंट लगने के बाद भी पाकिस्तानी रेल मंत्री रशीद चुप नहीं हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि वे इस जलसे को नाकाम नहीं कर सकते हैं। अब यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि कुछ समय पहले ही शेख रशीद की लंदन की सड़कों पर पिटाई हुई थी। एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद बाहर निकले शहीद को उनके बयान से नाराज लोगों ने घेर लिया और उन पर अंडे फेंके तथा धक्कामुक्की की थी। इस घटना के बाद लोग वहां से भाग निकले थे।
भड़काऊ बयान देने वाले रशीद ने दी थी परमाणु हमले की धमकी
गौरतलब है कि भारत ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के साथ ही राज्य का बंटवारा कर इसे दो हिस्सों लद्दाख् और जम्मू कश्मीर में विभाजित करने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश बना दिए थे। इस फैसले के बाद रशीद ने परमाणु युद्ध की धमकी दी थी। इसके अलावा दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा को भी बंद कर दिया गया था।
Input : Hindustan