बिहार में कोरोना (Corona) के संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच पटना (Patna) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) से एक संदिग्ध मरीज के भागने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले गौरव नाम के एक संदिग्ध मरीज को पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था जो डॉक्टरों को बिना किसी जानकारी दिए अस्पताल से फरार हो गया. गौरव के अस्पताल से फरार होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आइसोलेशन वार्ड की सुरक्षा कड़ी कर दी है.
अस्पताल के नोडल पदाधिकारी की मानें तो फिलहाल कोरोना के सात संदिग्ध मरीज भर्ती हैं जिनमें से तीन का रिपोर्ट निगेटिव आया है जबकि अन्य को ऐसे ही ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. इससे पहले मंगलवार को पीएमसीएच में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को समुचित सुविधा नहीं दिए जाने पर उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
बदइंतजामी के लग रहे आरोप
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में किसी तरह के इंतजाम नहीं किए गए हैं. परिजनों का आरोप है कि एक भी डॉक्टर मरीज का हाल जाने नहीं पहुंचे हैं और मांगने पर भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों को मास्क उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
परिजनों का आरोप है कि सूबे के सबसे बड़े अस्पताल में चिकित्सा की व्यवस्था फिलहाल जेल के कैदियों से भी बदतर है. आक्रोशित परिजनों ने वार्ड की जांच के लिए नोडल पदाधिकारी से मुलाकात के दौरान भी अपना गुस्सा जाहिर किया. मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर बिहार के स्कूल-कॉलेजों समेत किसी भी कार्यक्रम, खेल के आयोजन पर फिलहाल 31 मार्च तक की रोक लगा दी गई है.
Input : News18