बिहार के सीवान और छपरा जिलों में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। राज्य के डीजीपी आलोक राज ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है, जिसमें सीवान में 20 और छपरा में 4 लोगों की जान गई है। इस कांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

सरकार ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कदम उठाए हैं। पटना से मध निषेध विभाग के सचिव और पुलिस अधीक्षक को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है, जहां वे व्यापक जांच कर रहे हैं। डीजीपी आलोक राज ने पर्व-त्योहार के दौरान सुरक्षा चूक को स्वीकारते हुए दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई का वादा किया है।

मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी अहम सबूत इकट्ठा किए हैं, जिनकी जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। प्रशासन ने दो टीमों का गठन किया है, जो पूरे मामले की गहन तफ्तीश में जुटी हैं। इनमें से एक टीम का नेतृत्व एएसपी संजय झा कर रहे हैं, जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व संयुक्त आयुक्त कृष्ण कुमार कर रहे हैं।

इसी बीच, सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर गांव में जहरीली शराब के सेवन से दो लोगों की मौत के बाद पुलिस ने एएसआई और चौकीदार को निलंबित कर दिया है, जबकि आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD