सवा साल पहले ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक पमरिया टोला से अगवा हुई बच्ची खुशी की बरामदगी में पुलिस विफल साबित हाे रही है। पुलिस काे अब तक काेई क्लू नहीं मिल रहा है। अब पुलिस इस मामले में आरोपित रहे लक्ष्मी चाैक के ही अमन की पाॅलीग्राफी टेस्ट कराने की पहल करेगी। सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण व दरभंगा तक छानबीन में पुलिस काे काेई क्लू नहीं मिला। हाईकोर्ट की फटकार के बाद ब्रह्मपुरा पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि रेडलाइट एरिया से लेकर ऑर्केस्ट्रा संचालकाें के यहां भी जाकर पूछताछ की गई। खुशी का फाेटाे दिखाया गया। लेकिन, काेई सुराग नहीं मिल रहा है।
पूर्व में परिजनाें के अरोप पर माेहल्ले के ही अमन कुमार काे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अमन का पाॅलीग्राफी टेस्ट कराने की कवायद पुलिस कर रही है। पॉलीग्राफी जांच के लिए केस के आईओ कोर्ट में अर्जी दे सकते हैं। 16 फरवरी 2021 से सब्जी विक्रेता राजन साह की बेटी खुशी लापता है। परिजनों ने ब्रह्मपुरा थाना से लेकर सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में गुहार लगाई। फिर हाईकाेर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकाेर्ट में टाउन डीएसपी की पेशी हाे चुकी है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 14 जुलाई काे हाेनी है।
Source : Dainik Bhaskar