Home MUZAFFARPUR मुजफ्फरपुर में 3 वांटेड बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, हत्या-लूट केस...

मुजफ्फरपुर में 3 वांटेड बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, हत्या-लूट केस में फरार थे अपराधी

2738
0

मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के सगहरी में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम और अपराधियों के बीच दनादन फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकरी के मुताबिक जिला पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अंतर राज्य लुटेरा गिरोह के कई सदस्य बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। कई दिनों से पुलिस की टीम उनके पीछे पड़ी हुई थी।

डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे को सूचना मिली उनके थाना क्षेत्र में ही अपराधी छुपे हुए हैं। ये सभी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में अत्याधुनिक हथियारों से लैश थे। जिसके बाद डीएसपी मनोज पांडे ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीम तैयार की और अपराधियों के पीछे चल पड़े। सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के सगहरी गांव के समीप अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गयी जिसमें तीन अपराधियों को गोली लगी। तीनों अपराधियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उन्होंने कितनी गोली लगी है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। वहीं पुलिस को घटनास्थल से दो देसी पिस्टल और 9.5 लाख कैश बरामद हुआ है।

एसएसपी राकेश कुमार ने जानकरी देते हुए बताया कि तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के सदस्य है। घायल अपराधियों की पहचान कौशल दास, संतोष साहनी उर्फ वैगन अतरार और रशीद उर्फ डेबिड के नाम से हुई है। तीनों मुजफ्फरपुर के ही रहने वाले है।

nps-builders

Previous articleकर्ज के चलते मां-बाप ने किया सुसाइड, सड़ती लाशों के बीच जिंदा मिला 4 दिन का बच्चा
Next articleअनोखी शादी: ना गाड़ी ना घोड़ा अपनी दुल्हनिया को लेने जेसीबी से पंहुचा दूल्हा
All endings are also beginnings...