बिहार में बीएसएससी पेपर लीक का मामला गरमा गया है। पेपर लीक के बाद बीएसएससी की परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर राजधानी पटना में सड़कों पर उतरे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज गेट से प्रदर्शन शुरू किया। छात्रों का कहना है कि BSSC CGL-3 सचिवालय सहायक की सभी शिफ्ट की परीक्षाओं को रद्द किया जाना चाहिए। छात्रों का आंदोलन पटना कॉलेज से शुरू होकर गांधी चौक, मुसल्लहपुर हाट, भिखना पहाड़ी, नया टोला, हथुआ मार्केट, गांधी मैदान जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा पर पहुंचा। इस बीच प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
बता दें कि बीएसएससी परीक्षा की पहली शिफ्ट में ही परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक की जानकारी सामने आ गई थी। इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुई, जिसके बाद से छात्र सभी तीनों शिफ्ट की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने तीनों शिफ्ट की परीक्षाओं में धांधली होने का दावा भी किया है।