सदर थाना के खबड़ा में प्रॉपर्टी डीलर प्रभात कुमार के पुत्र व भाई को गोली मारने में पुलिस ने तीन लोगों को उठाया है। इनमें मुख्य आरोपित का परिजन भी है। तीनों से थाने पर गहन पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपित को दबोचने के लिए छापेमारी चल रही है।
बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों से रविवार को नगर डीएसपी ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की। हालांकि, देर शाम तक पीड़ित पक्ष ने पुलिस को फर्द बयान नहीं दिया है। बताया गया है कि घायलों की स्थिति समान्य होने के बाद फर्द बयान होगा। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि नगर डीएसपी के नेतृत्व में जांच टीम काम कर रही है। छानबीन में मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि पूछताछ में पुलिस को सुराग मिले हैं। गोली मारने की वजह की जानकारी हुई है। मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सदर पुलिस के अलावा डीआईयू और पुलिस की अन्य एजेंसी भी जांच में जुटी है। पुलिस की मानें तो पुश्तैनी जमीन विवाद में गोली मारी गई।
बता दें शनिवार शाम करीब सात बजे प्रॉपर्टी डीलर प्रभात कुमार के पुत्र प्रियांशु और भाई सुदर्शन कुमार को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। जब प्रभात कुमार दोनों को घेरने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनके सिर पर पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया। प्रॉपर्टी डीलर का एक पट्टीदार से जमीन विवाद चल रहा है।
कॉल डिटेल खंगाल रही सर्विलांस टीम
सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में खबड़ा, रामदयालु नगर, भिखनपुरा, मझौलिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। आरोपित पक्ष की मोबाइल कॉल डिटेल को भी सविलांस टीम खंगालने में जुटी है। घटनास्थल का टावर डंप कराने की प्रक्रिया की जा रही है। संभावना है कि सोमवार को इसकी रिपोर्ट मिल सकती है।
Source : Hindustan