मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कई जेल में गुरुवार को छापेमारी की गई। इस दौरान कैदियों में हड़कंप रहा। मुजफ्फरपुर के अमर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में गुरुवार की सुबह औचक छापेमारी की गई। छापेमारी का नेतृत्व जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कर रहे थे। उनके साथ अन्य प्रशासनिक व काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।

छापेमारी के दौरान जेल के प्रत्येक वार्ड में चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली गयी। जिसमें विभिन्न वार्डों से खैनी, पान मसाला, मोबाइल चार्जर, ताश के पत्ते, चुनौटी, कुछ नगदी व अन्य सामान बरामद किए गए। एसएससी मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर जेल में औचक तलाशी ली गई थी।। इधर, समस्तीपुर में जिलाधिकारी के नेतृत्व में समस्तीपुर मंडल कारा, रोसड़ा उपकारा एवं दलसिंहसराय मंडल उप कारा में छापेमारी जारी है।

इस दौरान खैनी के अलावा किसी प्रकार के संदिग्ध सामान नहीं मिलने की सूचना है।  पूर्वी चंपारण में केंद्रीय कारा में भी छापेमारी की सूचना है। इस दौरान कई थानों की पुलिस केंद्रीय कारा के वार्डाे की जांच में जुटी हुई है। यहां बता दें कि जेल से मोबाइल के माध्यम से विभिन्न अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आती रहती है।

जेल से रंगदारी की मांग की जाती है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन के स्तर पर जेलों में औचक जांच शुरू की गई। यह अभियान प्रशासनिक स्तर पर लगातार जारी रहता है। पूर्व में कई बार हो चुकी छापेमारी के दौरान कई सामान बरामद किया जा चुका है। इसके अलावा मोबाइल भी बरामद किया गया है।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.