साहू रोड स्थित स्वाधार गृह से 11 महिलाओं और चार बच्चों के अपहरण में महिला थाने की पुलिस तिहाड़ जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर को प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए फिर से विशेष एससी/एसटी कोर्ट में अर्जी देगी। प्रोडक्शन के बाद पुलिस ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ स्वाधार गृह कांड में चार्जशीट दायर करेगी।
मुजफ्फरपुर में बालिका गृह कांड के खुलासे के बाद बाल संरक्षण इकाई के तत्कालीन सहायक निदेशक दिवेश कुमार शर्मा ने 30 जून 2018 को महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आईजी ने हाल ही में इस कांड समीक्षा की है। इसमें उन्होंने महिला थानेदार को लंबित कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया है। पुलिस पूर्व में ब्रजेश ठाकुर की राजदार साइस्ता परवीन उर्फ मधु समेत दो आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दायर कर चुकी है। इस आधार पर ट्रायल में साक्ष्य के बिंदु पर सुनवाई चल रही है।
आईओ महिला थानेदार नीरू कुमारी ने बताया कि पूर्व में भी ब्रजेश ठाकुर के वर्चुअल प्रोडक्शन के लिए न्यायालय में अर्जी दी गई थी, जिसपर कार्रवाई नहीं हो सकी। अब कोर्ट भौतिक रूप से संचालित हो रहा है। इसलिए नए सिरे से ब्रजेश के प्रोडक्शन के लिए अर्जी देने का निर्देश प्राप्त हुआ है। ब्रजेश ठाकुर वर्तमान में दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बालिका गृह कांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
गायघाट उत्तर रक्षा गृह कांड की जांच को एसआईटी गठित
पटना। गायघाट उत्तर रक्षा गृह कांड की जांच के लिए पटना पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी में सचिवालय डीएसपी के नेतृत्व में नौ पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी।
शिवा रौशन की गिरफ्तारी के लिए होगी छापेमारी
बालिका गृह कांड की पीड़िताओं के नाम वायरल करने के आरोपित मोतिहारी के फेनहारा निवासी शिवा रौशन की गिरफ्तारी के लिए महिला थाने की पुलिस फिर छापेमारी करेगी। शिवा रौशन बालिका गृह कांड में सजायाफ्ता तत्कालीन बाल कल्याण पदाधिकारी रवि रौशन की पत्नी है।
Source : Dainik Jagran