सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के मुस्लिमों को रमजान पर बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मचारी के घर आने जाने के समय में बदलाव किया है। इसके तहत वो 1 घंटे पहले ही दफ्तर से घर आ सकते है। साथ ही वो 1 घंटे पहले ऑफिस जा सकते है। यानी कि उनके आने और जाने के समय में बदलाव किया गया है। हालांकि सीएम नीतीश के इस फैसले से बिहार में राजनीतिक भूचाल आ गया है। मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी ने मांग की है कि मुस्लिमों की तरह हिंदुओं को भी उनके पर्व त्योहार पर विशेष छूट मिले।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि जब रमजान पर छूट मिल सकती है तो रामनवमी पर क्यों नहीं। आने वाले दिनों में रामनवमी का त्योहार आने वाला है। हिंदुओं को सुबह से ही उठकर पूजा करना पड़ता है तो इसलिए हिंदू को भी पर्व त्योहार में विशेष छूट मिलनी चाहिए।
बता दें कि बिहार सरकार के बाकायदा पत्र जारी कर कहा है कि मुस्लिम कर्मचारी अब हर साल रमजान में एक घंटे पहले दफ्तर आएंगे और 1 घंटे पहले वहां से वापस जा सकते है। यह सुविधा हर साल रमजान में सिर्फ मुस्लिम समाज के कर्मचारियों पर लागू होगी। सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि उनकी छुट्टी से कामकाज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहेगा।