गुजरात में आखिरी चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना रावण से कर डाली है। खड़गे ने पूछा कि हर चुनाव में लोग आपके चहरे पर ही वोट क्यों दें? उन्होंने पूछा कि लोग तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें। खड़गे ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के ‘औकात दिखा देंगे’ बयान को पीएम मोदी चुनावी हथियार बना चुके हैं।
खड़गे ने गुजरात में एक चुनावी सभा में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वह हर चुनाव में चेहरा दिखाने आ जाते हैं। खड़गे ने कहा, ”भाई तुम्हारे को तुम्हारी सूरत कितनी बार देखना, कॉर्पोरेशन में भी भी तुम्हारी सूरत देखना, असेंबली इलेक्शन में भी आपकी सूरत देखना, एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, हर जगह… कितने हैं भई, क्या आपके रावण की तरह सौ मुख हैं।”
खड़गे ने पीएम मोदी पर प्रहार जारी रखते हुए कहा, ”काम तो वह कुछ बोलते नहीं, सिर्फ बीजेपी में जुमले हैं। ये जुमले ऐसा बोलते हैं, झूठ के ऊपर झूठ। नौकरी को लेकर ऐसा ही कहा, 2 करोड़ नौकरी देंगे सालाना। अगर गुजरात में मिला है सालाना दो करोड़ तो मुझे मालूम नहीं, किसी को मिला है?” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उद्घाटन करने की उनकी (पीएम) आदत है। कांग्रेस की तैयार की हुई चीज को कलर, चूना लगाकर फिर से उद्घाटन करते हैं और फिर कहेंगे यह मेरा है। हर चीज को बोलते रहेंगे इनका जन्म जब हुआ उससे पहले का भी कोई प्रोजेक्ट बना है तो उसे भी चूना और कलर लगाकर कहेंगे कि मेरा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार कांग्रेस पार्टी के कई नेता पीएम मोदी को लेकर विवादित शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं और हार बार भाजपा ने इसे अपने लिए अचूक हथियार बना लिया। 2017 में भी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ कह डाला था। पीएम ने इसे अपनी जाति से जोड़ते हुए कांग्रेस की घेराबंदी की थी।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को रावण कहा है। पात्रा ने कहा कि इस तरह देश के प्रधानमंत्री को गली देना, इस तरह की भाषा में बात करना बेहद निंदनीय है, ये कांग्रेस के विचार को दिखाता है।
Source : India TV