अमेरिका में एक महिला न्यूज एंकर द्वारा मौसम का अपडेट देते समय स्क्रीन पर कुछ ऐसा चलने लगा कि बवाल मच गया. दरअसल, जिस समय एंकर मौसम की जानकारी दे रही थी, पीछे स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा.
It's a very strange clip — so strange I thought it might have been a hoax when I first saw it. Nobody on screen seems to react, and it takes shockingly long before they cut away. (I've blurred the image, obviously) pic.twitter.com/AtLnG02nrE
— Daniel Walters (@danielwinvw) October 18, 2021
इस बात से बेखबर एंकर अपना काम करती रही. कुछ देर बाद जब किसी का ध्यान गया, तो फौरन वीडियो बंद किया गया. लेकिन तब तक इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था.
‘डेली मेल’ के मुताबिक, एंकर कोडी प्रॉक्टर (Cody Proctor) ‘KREM News’ पर मौसम की जानकारी दे रही थीं. लेकिन तभी पीछे स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चालू हो गया. एंकर कोडी को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनके पीछे स्क्रीन पर क्या चल रहा है, वो अपनी बात कहती रहीं. लेकिन जब उन्हें पता चला कि पीछे पोर्न वीडियो चल रहा है, तो वो भी एक पल के लिए झेंप गईं.
चैनल ने मांगी माफी
इस बीच चैनल को शिकायती फोन आने लगे. जिसके बाद तुरंत वीडियो को बंद किया गया. चैनल ने इसके लिए दर्शकों से माफी भी मांगी. चैनल की ओर से कहा गया कि ऐसा भविष्य में फिर कभी ना हो, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं. साथ ही पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये कैसे हुआ.
पुलिस को मिली शिकायतें
कई लोगों ने चैनल पर पोर्न वीडियो चलने की शिकायत पुलिस से की. जिस पर स्पोकेन सिटी पुलिस विभाग ने कहा कि 18 अक्टूबर को KREM News चैनल पर चले पोर्न वीडियो को लेकर उसे कई शिकायतें मिली हैं. फिलहाल हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना साइबर अटैक थी या फिर चैनल की कोई गलती? इसकी भी जांच हो रही है.
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏