MUZAFFARPUR : पुरानी बाजार आभूषण मंडी में एक्साइज अधिकारी बनकर आभूषण व्यवसायी के कर्मचारी से ठगी कर ली गई। शराब की जांच के नाम पर उसे साइड में ले जाकर झोले से सोने की चार चेन गायब कर दी। व्यवसायी के कर्मचारी पुरुषोत्तमपुर निवासी अजय कुमार सिंह को जब तक भनक लगती दोनों शातिर मंडी से फरार हो गए। सूचना पर एएसपी नगर अवधेश दीक्षित व नगर थानेदार विजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। इसमें कैप पहने सफेद शर्ट व ब्लैक जींस में एक शातिर व्यवसायी के कर्मचारी को साइड में ले जाते दिखा है।
ठगी का शिकार अजय सिंह शहर की बड़ी आभूषण दुकान का स्टाफ है। पुलिस को बताया कि दीपक मार्केट स्थित होलसेलर के यहां से ग्राहक को दिखाने के लिए सोने की 10 अलग-अलग डिजाइन की चेन दुकान में लाई गई थी। इसी दौरान एक युवक आया। उसने खुद को एक्साइज अधिकारी बताया और बगल में दूसरे अधिकारी के पास चलने के लिए कहा। इसके बाद अजय के हाथ से एक शातिर झोला लेकर गहना जांच करने लगा और दूसरा पूछताछ करने लगा। इसी क्रम में झोले से सोने की चार चेन गायब कर दी।
जांच के बाद अजय झोला लेकर चला गया। जब झोले में चेन कम निकली तो उसके होश उड़ गये। वापस आकर व्यवासयी को जानकारी दी। इसके बाद मंडी में भीड़ जुट गई। लेकिन, दोनों शातिर नहीं मिले। एएसपी और थानेदार व्यवसायी के कर्मचारी से पूछताछ कर रहे हैं। एक्साइज अधिकारी बताने वाले के हुलिये के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश में पुलिस जुट गई है। थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआत में कर्मचारी ने दो चेन गायब होने की बात बताई। कुछ देर के बाद चार चेन गायब होने की बात कही। इस तरह चेन गायब होने को लेकर काफी देर तक उलझाव रहा। एएसपी ने कहा कि मामला संदेहास्पद लग रहा है। छानबीन चल रही है।
Source : Hindustan