बिहार बोर्ड द्वारा एसटीईटी 2022 वाणिज्य परीक्षा के विषय और योग्यता में संशोधन किया गया है। नए संशोधन के तहत वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर छात्र भी एसटीईटी वाणिज्य के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि 23 जनवरी कर बढ़ा दी है।
मालूम हो कि बिहार बोर्ड द्वारा पहले बिजनेस स्टडीज, एकाउंटेंसी व एंटरप्रेन्योरशिप विषय शामिल किया गया था। तीनों विषयों में से किसी एक में 50 अंक के साथ पीजी अनिवार्य था। इसपर छात्रों ने शिक्षा विभाग से शिकायत की। जिसमें उन्होंने कहा कि किसी भी विवि से वाणिज्य में स्नातक केवल एकांउटेंसी व बिजनेस मार्केटिंग में ही होता है। ऐसे में एसटीईटी वाणिज्य के लिए केवल एकाउंटेंसी वाले छात्र ही आवेदन कर सकते थे। इसके बाद यह बदलाव किया गया। नए नियम के मुताबिक एससी/एसटी, ईबीसी, दिव्यांग व महिला को न्यूनतम अंक में 5 अंक की छूट दी जायेगी।