मुजफ्फरपुर और मधुबनी जिले के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। विदेश मंत्रालय द्वारा राजनगर (मधुबनी) और बखरा (मुजफ्फरपुर, वैशाली लोकसभा क्षेत्र) में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSKs) की शुरुआत की जा रही है। इन केंद्रों का उद्घाटन 22 मार्च 2025 को किया जाएगा।

#AD

#AD

राजनगर और बखरा में नए पासपोर्ट सेवा केंद्र
बिहार में पासपोर्ट सेवा को और बेहतर बनाने के लिए नए केंद्रों की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में राजनगर और बखरा में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन झंझारपुर और वैशाली के सांसदों द्वारा किया जाएगा।

बिहार का 36वां और 37वां POPSK
इन नए सेवा केंद्रों के खुलने के बाद बिहार में यह 36वां और 37वां पासपोर्ट सेवा केंद्र होगा, जबकि पूरे भारत में यह 445वां और 446वां सेवा केंद्र होगा। इससे पहले बिहार के 35 अन्य संसदीय क्षेत्रों में भी डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम का समय
राजनगर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन 22 मार्च 2025 को सुबह 10:00 बजे होगा।
बखरा पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन 22 मार्च 2025 को दोपहर 03:00 बजे किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय की इस पहल से मुजफ्फरपुर और मधुबनी के लोगों को पासपोर्ट सेवाओं के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। अब वे अपने नजदीकी डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र से आसानी से पासपोर्ट बनवा सकेंगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD