पटना (Patna) में घूस लेते निगरानी विभाग के हत्थे चढ़े कटिहार पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार की कुछ तस्वीरें (Picture) तेजी से वायरल हो रही हैं. वायरल (Viral) तस्वीरों में रंगीन मिजाजी अभियंता को जाम (alcohol) छलकाते हुए देखा जा सकता है.

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई है. कहा जा रहा है कि वायरल तस्वीर में अभियंता अरविंद कुमार किसी पार्टी में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहे हैं. हालांकि, न्यूज़ 18 इन फोटो की वस्तु स्थिति की पुष्टि नहीं करता है. बीते 18 नवम्बर को निगरानी विभाग ने पटना में अभियंता अरबिंद कुमार को 16 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.

निगरानी विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि विभाग ने अरविंद कुमार को उनके पटना स्थित आवास से 16 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दरअसल, अभियंता अरविंद कुमार ने 83 करोड़ रुपये लागत की एक योजना का काम देने के एवज में एक निर्माण कंपनी से 83 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसके बाद कंपनी ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दे दी थी.

 

निगरानी विभाग के मुताबिक, मामले की जांच की गई तो रिश्वत मांगे जाने का आरोप सही पाया गया. अरविंद कुमार पहली किस्त में 16 लाख रुपए लेकर काम करने को तैयार हो गए थे. इसके बाद शिकायतकर्ता के साथ मिलकर निगरानी की टीम ने उन्हें दबोचने का प्लान बनाया था.

सोमवार को चौथी मंजिल वाले फ्लैट संख्या 401 में उन्हें रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया था. सूत्र का कहना है कि अभियंता अरबिंद कुमार काफी रंगीन मिजाज के रसूकदार व्यक्ति हैं. उनकी राजनीति में अच्छी पकड़ है.

Input : News18

 

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD