मुजफ्फरपुर : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन बार मुजफ्फरपुर आ चुके हैं। पहली बार वर्ष 1985 में योजना आयोग के अध्यक्ष के रूप में मुजफ्फरपुर आए थे। उन्होंने भगवानपुर चौक स्थित एलएन मिश्र मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजित समारोह में शिरकत की थी। तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष शिवचंद्र झा भी उनके साथ आए थे।

दूसरी बार वह वर्ष 1987 में जिला स्कूल में आयोजित प्राथमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। पूर्व विधान पार्षद राम कुमार सिंह के अनुसार योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया था। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र एवं रघुनाथ पांडेय भी शामिल हुए थे। अधिवेशन के बाद क्लब रोड स्थित सिंह के आवास पर भोजन किया था।

वर्ष 1987 में जिला स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में (बाएं से) डॉ. जगन्नाथ मिश्र, रघुनाथ पांडेय, प्रणब मुखर्जी, रामकुमार सिंह ’सौ. रामकुमार सिंह

तीसरी बार वह वर्ष 1993 में मुजफ्फरपुर आए थे। तब तिलक मैदान में उत्तर बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। प्रणब मुखर्जी ने स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया था। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं विधायक रघुनाथ पांडेय ने किया था। सेनानियों को सम्मानित करने के बाद उन्होंने अयोध्या प्रसाद लेन स्थित पांडेय जी के आवास पर भोजन किया था। स्वर्गीय रघुनाथ पांडेय के पुत्र अमरनाथ पांडेय ने कहा कि पिताजी के आदेश पर वे प्रणब दा को लेने गए थे। तिलक मैदान में सभा समाप्ति के बाद घर आए थे और भोजन किया था। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अर¨वद कुमार मुकुल ने कहा कि जब प्रणब मुखर्जी तिलक मैदान में आए थे वे उनकी सेवा में लगे थे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में स्वतंत्रता सेनानी आए थे। प्रणब दा ने सभी सेनानियों को सम्मानित किया था। कांग्रेस नेता दिलीप कुमार ने कहा कि जब प्रणब दा तिलक मैदान आए थे तब वे सेवा दल के नगर अध्यक्ष थे। प्रणब दा ने उनका उत्साह बढ़ाया था।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक की लहर

जासं, मुजफ्फरपुर : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अर¨वद कुमार मुकुल, वरिष्ठ कांग्रेसी महेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज दास, कृपा शंकर शाही, वेद प्रकाश, रामबाबू सिंह, जमाल नासिर विनोद चौधरी, दिलीप कुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जितेंद्र कुमार मंडल ने शोक व्यक्त किया। रेड क्रास के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD