MUZAFFARPUR : प्रशांत होंडा मुजफ्फरपुर में ELEVATE कार लॉन्च की गई। इसकी लॉन्चिंग पर डॉ. मोती सिन्हा, कमांडर शशांक शेखर, ब्रिज नीलकम, ग्रुप कमांडर एचसीसी मुजफ्फरपुर, ग्रुप हेड क्वार्टर कर्नल सुनील झा, एसएसओ मुजफ्फरपुर अश्वनी तिवारी, अश्वनी खत्री, सीटू साहू, पंकज शाही समेत सभी कर्मचारी मौजूद थे। इस कर की कीमत 10,99,900 है। अर्बन फ्री-स्टाइल के कॉन्सेप्ट के साथ नई एसयूवी की डिजाइन काफी दमदार है। ELEVATE आकर्षक स्टाइलिश होने के साथ सुविधा व सुरक्षा की भी जरूरी विशेषताओं से बटी, सुदर्शन बटी, महामृत्युंज बटी सुसज्जित है।

कंपनी ने लंबे समय के बाद एसयूवी मार्केट में एंट्री ली है. इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये इंजन 121 पीएस की पावर और 145.1 nM का टॉर्क जनरेट करता है. Honda Elevate 7 कलर ऑप्शन के साथ 4 ग्रेड में उपलब्ध होगी. इसमें सिंगल टोन और 3 डुअल टोन ऑप्शन शामिल हैं.

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार में फुल LED प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स है, साथ में कार में LED DRLs और LED Turn Indicator, LED टैललैम्प्स, टू-टोन फीनिश डायमंड कट R17 एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का इन प्लेन स्विचिंग LCD टचस्क्रीन दिया गया है. वहीं कार में 7 इंच का फुल कलर TFT मीटर कलस्टर दिया गया है.

Honda Elevate में फीचर्स की लिस्ट

फीचर्स की बात करें तो ये कार काफी फीचर रिच है. कार में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. कार में एडवांस इंटीरियर फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा Honda Connect ऐप के जरिए कार के सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं.

इसके अलावा कार में लेन कीपिंग असिस्ट्स, लेन वॉच, होंडा सेंस, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार में एडवांस 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. कार में स्पेसिशियस केबिन स्पेस है.

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD