क्या राजनीतिक सलाहकार और जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर बीजेपी में शामिल हो गए हैं? सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है जिसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने प्रशांत किशोर को अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। वायरल फोटो में बीजेपी के कथित लेटरहेड का स्क्रीनशॉट है जिसमें लिखा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तत्काल प्रभाव से प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है।

क्या है दावा?
एक यूजर ने इस नोटिस को ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा है, “BJP के B टीम प्रशांत किशोर को बधाई दीजिए, चला था बिहार बदलने, खुद ही बदल गया। जहां से शुरू किया था, वहीं पहुंच गया ढोंगी।” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।

लेटर को फेसबुक और एक्स पर और भी कई यूजर्स ने शेयर किया है।

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये लेटर फर्जी है। प्रशांत किशोर ने आजतक से इस बात की पुष्टि की है। जन सुराज पार्टी ने भी इस लेटर को फर्जी बताया है।

जन सुराज पार्टी के एक्स हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर आरोप लगाए गए हैं कि वो इस फर्जी लेटर को शेयर कर रहे हैं।

जन सुराज के ट्वीट में एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट है जिसे देखने से ऐसा लगता है कि जयराम रमेश ने इस लेटर को किसी को भेजा है। हालांकि हम यहां इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि इस स्क्रीनशॉट की सच्चाई क्या है।

Source : Jansatta

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD