बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 48 लोगों की मौत की बात सामने आ रही हैं। छपरा शराब कांड ने बिहार में सियासी गर्मी बढ़ा दी हैं। इस मामले में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मीडिया के सामने आकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शराबबंदी एक विफल योजना हैं। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को 48 घंटे के भीतर शराबबंदी रद्द करने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व बीजेपी सब पर निशाना साधा। उन्होंने शराबबंदी की विफलता के लिए सबको जिम्मेदार ठहराया।
इस दौरान प्रशांत किशोर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के इर्द–गिर्द रहने वाले लोग खुद शराब पीते हैं। हालांकि उन्होंने शराब पीने वालें लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि वो दो साल सीएम नीतीश के घर में रहे हैं। इसलिए उन्हें सब मालूम है कि वहां क्या– क्या होता हैं। शराब पीने वाले उनके सामने बैठकर शराब पीते हैं।
प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि शराबबंदी पर सिर्फ हमने ही अवाज उठाई है। बीजेपी के लोग जो आज विधानसभा में हंगामा कर रहे हैं वो जेडीयू के साथ पांच साल रहकर शराबबंदी पर चुप थे। अब कोई भी बीजेपी से सवाल नहीं कर रहा है।