1 से 7 अगस्त तक प्रशांत नर्सिग ट्रेनिंग स्कूल एवम कॉलेज, लेनिन चौक, मुजफ्फरपुर के छात्र एंव छात्राओं द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week 2023) मनाया गया I स्तनपान को प्रोत्साहित करने और दुनिया भर के शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हर साल 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week) मनाया जाता है। इसकी शुरूआत अगस्त 1990 में हुई थी। विश्व स्तनपान सप्ताह घोषित किए जाने का उद्देश्य स्तनपान को बढ़ावा देना था, जिससे शिशुओं को सही पोषण और उनका स्वास्थ्य बेहतर किया जा सके। इस मिशन में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और अन्य संगठन शामिल हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, स्तनपान माताओं और बच्चों, दोनो के लिए बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। स्तनपान को बढ़ावा देकर हर साल 8 लाख से अधिक जानें बचाई जा सकती है, इनमें ज्यादा संख्या 6 महीने से कम उम्र के बच्चों की है। स्तनपान कराने से माताओं को स्तन कैंसर, डिम्बग्रंथि के कैंसर, टाइप 2 डायबिटीज और हृदय रोगों के होने की संभावना कम हो जाती है। यह अनुमान लगाया गया है कि स्तनपान कराने से स्तन कैंसर के कारण हर साल होने वाली 20 हजार माताओं की जानें बचाई सकती है।

डब्ल्यूएचओ, जन्म के एक घंटे के भीतर बच्चे को 6 महीने का होने तक स्तनपान कराने की सलाह देता है। बच्चों को दो साल तक या उससे ज्यादा समय तक स्तनपान कराते रहना चाहिए साथ में पौष्टिक खाद्य पदार्थों को जोड़ा जाना चाहिए।
प्रशांत नर्सिग ट्रेनिंग स्कूल एवम कॉलेज, लेनिन चौक, मुजफ्फरपुर के छात्र एंव छात्राओं द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बच्चे स्तनपान के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए प्रशांत नर्सिग ट्रेनिंग स्कूल एवम कॉलेज से शहर के विभिन्न मोहल्लें एंव सड़को से होते हुए प्रशांत मेमोरियल चैरीटेवल अस्पताल, मुजफ्फरपुर में समाप्त की गई। इस अवसर पर प्रशांत नर्सिग ट्रेनिंग स्कूल एवम कॉलेज के निदेशक कमांडर शशांक शेखर ने कहा कि शिशुओं को दूध पिलाना केवल पोषण के बारे में नहीं है; यह एक खूबसूरत यात्रा है जो एक मजबूत बंधन बनाती है, जो आपके नन्हे-मुन्नों के जीवन को एक स्वस्थ शुरुआत प्रदान करती है। विश्व स्तनपान सप्ताह इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने और समर्थन बढ़ाने के लिए हर साल 1-7 अगस्त तक मनाया जाता है I निदेशक महोदय ने स्तनपान के लाभ के बारे मे भी बच्चो को बताया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD