बिहार सरकार ने मंगलवार को बड़े प्रशासनिक बदलाव किए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी प्रत्यय अमृत को राज्य का नया विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वर्तमान विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद को इस पद से मुक्त कर मुख्य जांच आयुक्त बनाया गया है।
प्रत्यय अमृत अब भी स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर बने रहेंगे, लेकिन उन्हें पथ निर्माण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा, राज्य के सात अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
मिहिर कुमार सिंह, जो पंचायती राज विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर हैं, को अब पथ निर्माण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। नर्मदेश्वर लाल, जो गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव हैं, को खान एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव सह खान आयुक्त बनाया गया है।