नगर थाना क्षेत्र के साहू पोखर स्थित महादेव मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर से अष्ठधातु की कीमती शिव-पार्वती व गणोश जी की मूर्ति, उनके कपड़े चोरी कर लिए। साथ ही दानपात्र को तोड़कर उसमें रखे गए रुपये आदि भी निकाल लिए। तीन दिन पूर्व हुई चोरी मामले में पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसके बाद भी पुलिस मंदिर में जांच के लिए नहीं पहुंची। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। आसपास में लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की गिरफ्तारी कर मूर्ति आदि सामान की बरामदगी की जा सके।
बताया गया कि 1980 से जितेंद्र तिवारी वहां के पुजारी हैं। उन्होंने बताया कि सात मई की रात चोरों ने महादेव मंदिर के फाटक का ताला तोड़कर चोरी की। थाने में इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बता दें कि चार वर्ष पूर्व भी उक्त मंदिर में चोरी हुई थी। उसी समय में मिठनपुरा इलाके में भी मंदिर से चोरी करते हुए एक शातिर को स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ा गया था। पुलिस पूछताछ में उसने महादेव मंदिर से भी चोरी की बात कबूल की थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर व आसपास में प्राय: मादक पदाथोर्ं का सेवन करने वालों जमावड़ा रहता है। कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इधर, साहू पोखर पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस-प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। साहू पोखर ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है। यहां पर पुलिस की गश्ती नहीं होती है। इससे चोरी की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों से पुलिस पिकेट बनाने की मांग की है।
Source : Dainik Jagran