मुजफ्फरपुर : 171 किमी लंबी हाजीपुर-सुगौली नई रेल लाइन परियोजना के तहत मुजफ्फरपुर में देवरिया से साहेबगंज के बीच जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। रेलवे के निर्माण विभाग ने टेंडर आदि प्रक्रिया शुरू कर दी है। देवरिया से साहेबगंज के बीच 14 किमी की दूरी तक रेललाइन निर्माण के लिए मिट्टी भराई, एप्रोच सड़क, पुलिया, रोड अंडर ब्रिज व हाईट गेज के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई। इस निर्माण कार्य पर रेलवे की ओर से 68 करोड़ 93 लाख 80 हजार रुपये खर्च होगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक फरवरी तक टेंडर प्रक्रिया शुरू कर अगले माह से दोनों स्टेशन के बीच निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इस प्रोजेक्ट में हाजीपुर व वैशाली के बीच ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया गया है। वहीं वैशाली से देवरिया के बीच मार्च 2023 से ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है। बीते सप्ताह पेश हुए बजट में हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन प्रोजेक्ट को सौ करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य चल रहा है।
2004 से चल रहा है निर्माण कार्य : दो हजार 88 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन हाजीपुर-सुगौली नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के पूरा होने से मुजफ्फरपुर के सरैया, पारू व साहेबगंज तीन प्रखंड रेल नेटवर्क से जुड़ सकेंगे। यह प्रोजेक्ट 2004 से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट में भगवान बुद्ध से जुड़े वैशाली व केसरिया दो अहम तीर्थ स्थल शामिल हैं। इसे लेकर भी प्रोजेक्ट में तेजी लायी गई है।
Source : Hindustan