भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस देशभर में कुल 25 रूटों पर चल रही है। हालांकि भारतीय रेलवे अब जल्द ही पटना-हावड़ा सहित विभिन्न मार्गों पर 9 और ऐसी ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रहा है। इन 9 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने के लिए रैक चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। नवीनतम ट्रेनों में से चुनावी राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश को अधिकतम ट्रेनें मिलेंगी। रेल मंत्रालय एक बड़े कार्यक्रम की तैयारी में जुटा है और एक साथ पटना-हावड़ा मार्ग सहित कई ट्रेनें शुरू कर सकता है।

भारतीय रेलवे के अपडेट के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए पांच मार्ग पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं और तीन मार्ग दक्षिणी रेलवे को सौंपे गए हैं। हालांकि, अभी दक्षिणी रेलवे के मार्गों के नाम पर फैसला होना बाकी है। नए रूटों पर चलने वाली वंदे भारत का रंग भगवा हो सकता है। अब इसी रंग के कोच तैयार किए जा रहे हैं। सीटों को और आरामदायक बनाया गया है। गौरतलब है कि राजेंद्र नगर में वंदे भारत की एक रैक डेढ़ महीने पहले ही आ चुकी है। इसके उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

25 से अधिक ट्रेनें चल रहीं

अभी देशभर में 25 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जो 50 मार्गों को कवर करती हैं। 25 अप और 25 डाउन लाइन पर ये ट्रेनें चल रही हैं। इनमें से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें उत्तरी क्षेत्र में, 3 दक्षिणी और मध्य क्षेत्र में, 2 पश्चिमी, पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में और एक दक्षिण पूर्व मध्य, पूर्वी, पूर्वी तट, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्वी, पूर्वोत्तर रेलवे में हैं। इसके अलावा फ्रंटियर, पूर्व मध्य, दक्षिण पश्चिम और उत्तर पूर्व रेलवे में भी एक-एक ट्रेन चल रही है।

पटना-हावड़ा रूट पर हो चुका है वंदे भारत का ट्रायल

बिहार की राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के दो ट्रायल पूरे हो चुके हैं। 5 और 12 अगस्त को दोनों शहरों के बीच वंदे भारत का रैक दौड़ाकर ट्रायल किया गया था। हालांकि, अभी तक रेलवे बोर्ड से इसे चलाने की अंतिम मंजूरी नहीं मिल पाई है। यह रूट देश के सबसे व्यस्ततम रूटों में से एक है। ऐसे में लोगों को पटना और हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने का बेसब्री से इंतजार है।

इन मार्गों पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस प्रस्तावित

रूट 1: इंदौर-जयपुर

रूट 2: जयपुर-उदयपुर

रूट 3: पुरी-राउरकेला

रूट 4: पटना-हावड़ा

रूट 5: जयपुर-चंडीगढ़

Source : Hindustan

semi-automatic-water-level-controller-v-skart

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD