बिहार में हवाई संपर्क को बेहतर बनाने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रयासरत हैं। जल्द ही राज्य के 10 नए शहरों से हवाई यात्रा की शुरुआत होने की संभावना है। इनमें वीरपुर, महरमा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि नगर, मोतिहारी, रक्सौल, मधुबनी, और छपरा जैसे शहर शामिल हैं। नागर विमानन मंत्रालय के मुताबिक, इन शहरों में छोटे विमानों के परिचालन के लिए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।

केंद्र सरकार ने उड़ान 5.2 योजना के तहत इन शहरों से हवाई सेवा शुरू करने के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। इसके बाद बिहार सरकार से इन प्रस्तावित हवाई अड्डों के लिए भूमि उपलब्धता की पुष्टि करने का अनुरोध किया गया है। नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि इन एयरपोर्ट्स पर 20 सीटों से कम क्षमता वाले छोटे विमानों का परिचालन होगा।

फिलहाल बिहार के तीन शहरों—पटना, गया, और दरभंगा से घरेलू उड़ानों की सुविधा उपलब्ध है। वहीं, बिहटा में एयरपोर्ट के विस्तार का काम जारी है, और पूर्णिया में निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। अगले दो सालों में पूर्णिया एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद है। इसके अलावा भागलपुर और राजगीर में भी एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है और संबंधित प्रक्रियाएं प्रारंभ कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि राज्य में हर 200 किलोमीटर की दूरी पर एक एयरपोर्ट होना चाहिए। उन्होंने इस दिशा में केंद्र से सहयोग मांगा है। राज्य सरकार ने भी हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए पहल तेज कर दी है।

यह कदम बिहार में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ आम लोगों के लिए बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD