राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत दिल्ली-पटना के माननीयों काे जल्द ही मुजफ्फरपुर से शाही लीची की साैगात भेजी जाएगी। मौैसम की मार काे देखते हुए पूर्व में हुई बैठक में लीची भेजने के संबंध में काेई निर्णय नहीं लिया गया था। लेकिन, साेमवार काे यह निर्णय लिया गया कि ढाई-ढाई किलोग्राम के एक हजार पैकेट शाही लीची तैयार कर माननीयाें काे भेजा जाए। डीएम अालाेक रंजन घाेष ने बेहतर लीची का चयन कर दिल्ली व पटना भेजने के लिए क्रय, गुणवत्ता, पैकेजिंग व प्रेषण 4 समितियों का गठन किया है। बता दें कि राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत दिल्ली-पटना के मंत्री व उच्चाधिकारी 2015 के बाद एक बार फिर जिले की विश्वविख्यात शाही लीची का स्वाद चखेंगे। उन्हें समय से शाही लीची भेजने की प्रशासनिक तैयारी साेमवार काे शुरू कर दी गई। समिति के अधिकारियों काे गुणवत्तायुक्त उत्पादन वाले बागाें का चयन कर ढाई-ढाई किलाे के एक हजार पैकेट बनवा कर समय से पहुंचवाने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

लीची भेजने के लिए बनीं समितियां

क्रय समिति : डीडीसी की अध्यक्षता में गठित इस समिति में जिला भू अर्जन अधिकारी, कृषि अधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, जिला लेखा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, आत्मा के पीडी व जिला नजारत उपसमाहर्ता शामिल हैं।

गुणवत्ता समिति : अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित इस समिति में कृषि विभाग के अधिकारियों समेत राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक भी शामिल हैं।
पैकेजिंग व प्रेषण समिति : जिला नजारत उप समाहर्ता तथा जिला लेखा अधिकारी काे साैंपी गई है इसकी जिम्मेदारी। साथ ही डीडीसी की अध्यक्षता में गठित समिति काे भी समय से लीची माननीयाें तक पहुंचवाने का जिम्मा साैंपा गया है।

Photo Source : The Quint Hindi

स्टेशन राेड में अब लीची की दुकान लगाई ताे जब्त कर लेगा निगम

स्टेशन राेड में लीची की दुकान लगा सड़क पर गंदगी फैलाई ताे कार्रवाई हाेगी। साेमवार काे अपर नगर अायुक्त विशाल अानंद स्टेशन राेड का मुआयना कर रहे थे। राेड में लीची के पत्ते व डंठल फेंका देख अपर सिटी मैनेजर व सफाई प्रभारी से कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि स्टेशन राेड में लीची की दुकान न लगाने दिया जाए। चेतावनी पर भी दुकान लगती है ताे लीची जब्त कर लें। कई दिनाें से लीची पत्ताें से स्टेशन राेड में चाराें तरफ गंदगी का अंबार है। इस कारण लाेगाें काे अावागमन में काफी परेशानी हाेती है।

Input : Dainik Bhaskar

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.