आज यानी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल द्वारा 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली वृहत निःशुल्क कैंसर जांच शिविर के आयोजन हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में अध्यक्ष ललिता सिंघानिया ने जानकारी दी कि सम्मेलन द्वारा पूर्व में भी 2 बार जांच शिविर का आयोजन किया जा चुका है।
इस बार इस शिविर का आयोजन मुजफ्फरपुर आईं हॉस्पिटल परिसर में होने जा रहा है। यह शिविर होमी भामा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के सफल डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। ओरल कैंसर,सर्वाइकल कैंसर,ब्रैस्ट कैंसर की जांच शिविर में की जाएगी। शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना है।
ऐसा देखा गया है कि प्रारंभिक स्टेज में लोग इसे नजर अंदाज कर देते हैं। बाद में तीसरे स्टेज पर पहुँचने से मरीज की जान भी चली जाती है। इस शिविर के माध्यम से आई कैंसर पर भी जागरूकता फैलाया जाएगा। अर्चना बंका सचिव,संयोजक उर्मिला बंका, श्री राज कुमार केडिया(अध्यक्ष मुज़फ़्फ़रपुर आई हॉस्पिटल),श्री ललित केजरीवाल(उपाध्यक्ष),श्री दिलीप जालान(सचिव), दिलीप तुलस्यान, मधु पंसारी,स्वेता हिसारिया,श्याम सुंदर भरतिया,नीतू केजरीवाल,रमेश केजरीवाल,प्रेम गुप्ता इत्यादि कई लोग मौजूद थे।