प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर बिहार में एसएसबी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 821 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम पटना के शास्त्रीनगर स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले डेढ़ साल में लगभग 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां दी हैं, जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सरकार मिशन मोड में काम कर रही है ताकि अधिकतम युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को 26 हफ्ते की छुट्टी देने का निर्णय लाखों बेटियों के करियर को संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।



प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एक आधुनिक शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी और यह नया भारत उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। बिहार के 821 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर उन्होंने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD