पटना/मधुबनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर रहेंगे, जहां वे मधुबनी में आयोजित पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी। संभावना है कि पीएम मोदी इस दौरान पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका बिहार का अगला दौरा होगा। इससे पहले वे नालंदा, जमुई, दरभंगा और भागलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं। भाजपा नेताओं के अनुसार, पीएम मोदी हर महीने बिहार का दौरा कर सकते हैं।

मधुबनी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री हजारों करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें मधुबनी हवाईअड्डे की आधारशिला रखना प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल है। दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD