गोपालगंज जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मंडल कारा चनावे में छापेमारी के दौरान पुलिस से पकड़े जाने के भय से एक कैदी छोटा मोबाइल निगल गया। जब उसके पेट में भयंकर दर्द हुआ तो इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। एक्स-रे में पता चला कि कैदी के पेट में मोबाइल है। सदर अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
मोबाइल निगलने वाला विचाराधीनन कैदी नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी कौसर अली है। वह साल 2020 से जेल में बंद है। वह नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। कौसर अली ने बताया कि उसने पुलिस को आते देख मोबाइल को मुंह में रख लिया, जो अंदर चला गया। छोटा मोबाइल था, इसलिए पेट के अंदर चला गया।
Source : Hindustan