मुजफ्फरपुर : जनसंपर्क व स्वतंत्र पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पीआरओ कुंदन कुमार को डॉ सच्चिदानंद सिन्हा परिवर्तन मीडिया सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान दीदीजी फाउंडेशन द्वारा राजधानी पटना के बिहार हिन्दी साहित्य सम्मलेन, कदमकुआं में भारत की संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष, बैरिस्टर, लेखक एवं प्रखर पत्रकार डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की 150 वीं जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह में राजीव रंजन प्रसाद (राष्ट्रीय सचिव, जेडीयू), अनिल सुलभ (अध्यक्ष, हिंदी साहित्य सम्मेलन), अनिल कुमार वर्मा (सेवानिवृत, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) एवं नम्रता आनंद ने संयुक्त रूप से दिया। कुंदन को सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दी गई।
आपको बता दें कुन्दन कुमार को पाटलिपुत्र सम्मान, सरस्वती सम्मान, राष्ट्रीय सम्मान, कल्याण मित्र सम्मान, परिवर्तन मीडिया सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। कुंदन कुमार मूलत: जिले के बंदरा प्रखंड के घोसरामा के रहने वाले हैं। वे विगत 12 वर्षों से जनसम्पर्क एवं स्वतंत्र पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं और अब तक कई भोजपुरी फिल्मों के लिए जनसंपर्क कर चुके हैं। इसके अलावा कला के अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क के लिए उन्होंने अपनी विशेष पहचान बनाई है। वे कई व्यवसायिक कार्यक्रमों को भी अपने कार्य कौशल से सफल बना चुके हैं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सम्मान मिलने से कर्म क्षेत्र में जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। मैं दीदीजी फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता हूं की उन्होंने इस सम्मान के लायक मुझे समझा साथ ही बिहार के तमाम मीडिया के बंधुओं का भी हर संभव सहयोग के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं।