मुजफ्फरपुर समेत 38 जिलों में शिक्षा विभाग में प्रोग्रामर बहाल होंगे। निदेशक ने इसे लेकर निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग में गठित कमांड एंड कंट्रोल के पास आने वाली शिकायतों का जिला स्तर पर ये प्रोग्रामर निपटारा करेंगे। इसके साथ ही शिक्षक नियुक्ति में भी सहयोग करेंगे।
निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने इसे लेकर संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया है। निदेशक ने निर्देश में कहा है कि शिक्षा विभाग के जिला कार्यालयों में चल रहे विभिन्न कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए मानवबल की आवश्यकता है। कार्य की प्राथमिकता एवं प्रकृति को देखते हुए सभी जिलों में एक-एक प्रोग्रामर की सेवा अविलंब उपलब्ध कराई जाएगी। डीईओ प्रोग्रामर को कार्य आवंटित करेंगे और रिपोर्ट भी करेंगे।
Source : Hindustan