तिरहुत रेंज में पांच अपर पुलिस अनुमंडल का प्रस्ताव है। इसमें मुजफ्फरपुर के नगर, डीएसपी पूर्वी व डीएसपी पश्चिमी इलाके में एक-एक अपर अनुमंडल पुलिस अधिकारी होंगे। वहीं वैशाली और सीतामढ़ी के सदर एसडीपीओ क्षेत्र में एक-एक अपर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र होगा। इस क्षेत्र में कौन-कौन थाना आएगा इसका निर्धारण किया जा रहा है। इसके लिए तीनों जिलों के एसपी ने आईजी पंकज कुमार सिन्हा को प्रस्ताव भेजा है। क्षेत्र निर्धारण कर विस्तृत ब्योरा मुख्यालय भेजने की तैयारी चल रही है।

बताया गया कि मुजफ्फरपुर के नगर डीएसपी क्षेत्र में नौ थाने अहियापुर, ब्रह्मपुरा, नगर, मिठनपुरा, बेला, काजी मोहम्मदपुर, विवि, सदर थाना और सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र आता है। इन थानों में हर माह औसतन 800 कांड दर्ज हो रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में कांडों के सुपरवीजन और जांच की मॉनिटरिंग एक डीएसपी को करना पड़ रहा है। इसमें त्वरित जांच नहीं हो पा रही है। नगर डीएसपी क्षेत्र में थानों का बंटवारा कर एक अपर अनुमंडल पुलिस अधिकारी की तैनाती से कांडों में त्वरित जांच व कार्रवाई में तेजी आएगी।

इसी तरह पूर्वी डीएसपी का क्षेत्र सकरा से लेकर मीनापुर व कटरा-बेनीबाद से पानापुर व सिवाइपट्टी तक इसी क्षेत्र में है। पूर्वी डीएसपी अनुमंडल क्षेत्र में हर माह औसतन 900 से अधिक कांड दर्ज हो रहे हैं। कई भागों में बंटे डीएसपी पूर्वी इलाके में एक अपर अनुमंडल पुलिस अधिकारी होने से अपराध नियंत्रण की मॉनिटरिंग और कांडों की छानबीन में सहुलियत होगी।

डीएसपी पश्चिमी का क्षेत्र भी काफी बड़ा है। इसमें कांटी, मोतीपुर, बरुराज, कथैया, कुढ़नी, मनियारी थाना के अलावा तुर्की, फकुली, और पानापुर करियात ओपी क्षेत्र आता है। इसमें भी हर माह औसतन 600 कांड दर्ज हो रहे हैं।

Source : Hindustan

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD